RJD President Lalu Prasad challenged Prime Minister Narendra Modi to dissolve the Lok Sabha and make general elections again. Lalu said that the BJP-led central government has proved to be a failure on all fronts in the last three years.
राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि लोकसभा भंग कर फिर से आम चुनाव कराएं। लालू ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पिछले तीन साल में सभी मोर्चो पर विफल साबित हुई है। फायदा आमजन को नहीं, सिर्फ भाजपा और आरएसएस को हुआ है।